Get App

India UK Trade Deal: भारत-ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर किया साइन, अब 99% एक्सपोर्ट पर नहीं लगेगा टैरिफ

India UK Trade Deal: भारत और ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन किया, जिससे 99% भारतीय एक्सपोर्ट पर टैरिफ हटेगा। इससे वस्त्र, समुद्री उत्पाद, रत्न-आभूषण जैसे क्षेत्रों को फायदा होगा और ब्रिटिश प्रोडक्ट्स भारत में सस्ते होंगे।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 4:38 PM
India UK Trade Deal: भारत-ब्रिटेन ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर किया साइन, अब 99% एक्सपोर्ट पर नहीं लगेगा टैरिफ
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट से लंबी अवधि में ब्रिटेन का भारत को निर्यात लगभग 60% तक बढ़ेगा।

India UK Trade Deal: भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर 24 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर हो गया। यह डील 6 मई को तय हुई थी और इसे अंतिम रूप देने में लगभग तीन महीने लगे। इसमें कानूनी जांच और ऑटोमोबाइल पर टैरिफ छूट से जुड़े मसलों को तय किया गया।

पीएम मोदी ने समझौते पर क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन करने के बाद कहा कि भारत और ब्रिटेन के संबंध आज ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुके हैं। कई साल की मेहनत के बाद दोनों देशों ने एक व्यापक आर्थिक व्यापार साझेदारी (Comprehensive Economic Trade Partnership) को अंतिम रूप दिया है।

उन्होंने कहा, 'भारत के वस्त्र, जूते, समुद्री खाद्य पदार्थ, इंजीनियरिंग सामान, रत्न और आभूषणों का निर्यात अब ब्रिटेन के बाजार में और बेहतर पहुंच पाएगा। भारत के कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों के लिए भी नए अवसर खुलेंगे। यह FTA खासतौर पर भारत के युवाओं और किसानों के लिए लाभकारी होगा। वहीं, ब्रिटेन के मेडिकल डिवाइस और एयरोस्पेस पार्ट्स जैसे उत्पाद अब भारत में सस्ते दामों पर उपलब्ध हो सकेंगे।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें