PNB हाउसिंग फाइनेंस के MD और CEO गिरीश कौसगी जल्द ही IIFL होम फाइनेंस को जॉइन कर सकते हैं। वह मोनू रात्रा की जगह लेंगे। रात्रा ने 14 अगस्त को IIFL होम फाइनेंस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO के पद से इस्तीफा दे दिया। गिरीश कौसगी ने 30 जुलाई 2025 को PNB हाउसिंग फाइनेंस से इस्तीफा दिया था। वह पिछले 3 साल से कंपनी में MD और CEO की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उनका कार्यकाल 28 अक्टूबर 2025 को खत्म हो जाएगा।