Get App

PNB में एक और लोन फ्रॉड आया सामने, ITPCL के एनपीए खाते में 2,060 करोड़ की हुई धोखाधड़ी

PNB ने सोमवार को IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड (ITPCL) के NPA खाते में 2,060 करोड़ के फ्रॉड की जानकारी दी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 15, 2022 पर 6:49 PM
PNB में एक और लोन फ्रॉड आया सामने, ITPCL के एनपीए खाते में 2,060 करोड़ की हुई धोखाधड़ी
PNB ने निर्धारित मानदंडों के अनुसार 824.06 करोड़ रुपये का प्रावधान किया

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने सोमवार 15 मार्च को IL&FS तमिलनाडु पावर कंपनी लिमिटेड (ITPCL) के NPA खाते में 2,060 करोड़ के फ्रॉड की जानकारी दी। बैंक ने कहा कि वह निर्धारित नियमों के तहत पहले ही इसके लिए 824.1 रुपये का प्रावधान कर चुका है।

बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "बैंक की तरफ से कंपनी के खाते में 2060.14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी पाए जाने की सूचना RBI को भेजी जा रही है। बैंक पहले ही निर्धारित मानदंडों के अनुसार 824.06 करोड़ रुपये का प्रावधान कर चुका है। "

मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के शेयर 2.45 फीसदी की गिरावट के साथ 35.90 रुपये के भाव पर बंद हुए।

पंजाब एंड सिंध बैंक ने भी फ्रॉड की दी थी जानकारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें