Get App

प्राइस कैप हटने के बाद हवाई यात्रियों को तोहफा, विमान कंपनियों ने किराए में की भारी कटौती, अब इतना होगा खर्च

घरेलू सफर के लिए हवाई किराए पर प्राइस कैप हटने के बाद अब कई अहम रास्तों के किराए में विमान कंपनियों ने भारी कटौती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 06, 2022 पर 1:34 PM
प्राइस कैप हटने के बाद हवाई यात्रियों को तोहफा, विमान कंपनियों ने किराए में की भारी कटौती, अब इतना होगा खर्च
प्राइस कैप हटने के बाद विमान कंपनियां मार्केट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए किराया घटा रही हैं।

हाल ही में सरकार ने घरेलू यात्रियों के लिए हवाई किराए पर प्राइस कैप को हटाने का ऐलान किया था। इसके हटने के बाद अब कई अहम रास्तों के किराए में विमान कंपनियों ने भारी कटौती है। ऊंची लागत के चलते पिछले कुछ महीने किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई थी लेकिन अब प्राइस कैप हटने के कुछ ही दिन बाद अकासा एयर (Akasa Air), इंडिगो (IndiGo), एयर एशिया (Air Asia), गोफर्स्ट (GoFirst) और विस्तारा (Vistara) ने किराए में कटौती की है।

इतनी मिली राहत

अकासा एयर ने कई रूट्स पर किराए में कटौती की है। अब मुंबई से बेंगलूरू की फ्लाइट के लिए 2000-2200 रुपये और मुंबई से अहमदाबाद के लिए महद 1400 रुपये का किराया देना होगा। पहले मुंबई से बेंगलूरु के लिए इसी सीट के लिए 3948 और मुंबई से अहमदाबाद के लिए 5008 रुपये का किराया देना होता था। देश की सबसे बड़ी विमान कंपनी इंडिगो के किराए भी अकासा एयर के समान हैं और गोफर्स्ट ने भी कटौती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें