हाल ही में सरकार ने घरेलू यात्रियों के लिए हवाई किराए पर प्राइस कैप को हटाने का ऐलान किया था। इसके हटने के बाद अब कई अहम रास्तों के किराए में विमान कंपनियों ने भारी कटौती है। ऊंची लागत के चलते पिछले कुछ महीने किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई थी लेकिन अब प्राइस कैप हटने के कुछ ही दिन बाद अकासा एयर (Akasa Air), इंडिगो (IndiGo), एयर एशिया (Air Asia), गोफर्स्ट (GoFirst) और विस्तारा (Vistara) ने किराए में कटौती की है।