Get App

Yes Bank NPA: सितंबर तिमाही के नतीजे में एनपीए बिक्री के दिखेंगे आंकड़े, अगले साल बैंक का रीस्ट्रक्चर स्कीम हो जाएगा पूरा

Yes Bank NPA: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक येस बैंक (Yes Bank) अपने एनपीए की बिक्री कर रहा है और अगली तिमाही के आंकड़ों में इसका असर दिखेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 28, 2022 पर 10:48 AM
Yes Bank NPA: सितंबर तिमाही के नतीजे में एनपीए बिक्री के दिखेंगे आंकड़े, अगले साल बैंक का रीस्ट्रक्चर स्कीम हो जाएगा पूरा
येस बैंक के एमडी और सीईओ ने यह भी जानकारी दी कि जेसी फ्लॉवर्स में 19.99 फीसदी के अधिग्रहण की योजना है जिसे नियामकों की मंजूरी मिलनी बाकी है।

Yes Bank NPA: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक येस बैंक (Yes Bank) अपने एनपीए की बिक्री कर रहा है और अगली तिमाही के आंकड़ों में इसका असर दिखेगा। बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार के मुताबिक नवंबर के आखिरी तक आंकड़ों में एनपीए की बिक्री दिखने लगेगी।

सीएनबीसी टीवी19 को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रशांत ने 48 हजार करोड़ रुपये के एनपीए पोर्टफोलियो की बिक्री प्रोसेस के बारे में बातचीत की। इसकी बिक्री जेसी फ्लॉवर्स को 11183 करोड़ रुपये में होगी। प्रशांत ने इंटरव्यू में एनपीए बिक्री, डिशटीवी से जुड़े मामले और बैंक के रीस्ट्रक्चर जैसे मुद्दों पर बातचीत की।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर आप कर सकते हैं दमदार कमाई

दूसरी तिमाही के नतीजे में दिखेंगे एनपीए बिक्री के आंकड़े

सब समाचार

+ और भी पढ़ें