लीडिंग टेक्सटाइल कंपनी रेमंड (Raymond) को पड़ोसी देश बांग्लादेश में संकट के बाद वैश्विक कंपनियों से ‘बड़ी संख्या में प्रस्ताव’ मिले हैं। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया ने यह जानकारी दी। सिंघानिया ने कहा कि कंपनी इस अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.29 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1982.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
