Get App

Raymond को बांग्लादेश संकट के बाद बड़ी संख्या में मिल रहे व्यावसायिक प्रस्ताव, चेयरमैन ने दी जानकारी

Raymond ने दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी सूट बनाने वाली कंपनी बनने के लिए अपनी फैसिलिटी में निवेश किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बांग्लादेश से कुछ गारमेंट्स बिजनेस भारत में शिफ्ट होने की उम्मीद है, सिंघानिया ने कहा, हमें ऐसी उम्मीद है। हम प्रस्ताव देख रहे हैं। जाहिर है कि इसमें थोड़ा समय लगेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 01, 2024 पर 4:59 PM
Raymond को बांग्लादेश संकट के बाद बड़ी संख्या में मिल रहे व्यावसायिक प्रस्ताव, चेयरमैन ने दी जानकारी
लीडिंग टेक्सटाइल कंपनी रेमंड (Raymond) को पड़ोसी देश बांग्लादेश में संकट के बाद वैश्विक कंपनियों से ‘बड़ी संख्या में प्रस्ताव’ मिले हैं।

लीडिंग टेक्सटाइल कंपनी रेमंड (Raymond) को पड़ोसी देश बांग्लादेश में संकट के बाद वैश्विक कंपनियों से ‘बड़ी संख्या में प्रस्ताव’ मिले हैं। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया ने यह जानकारी दी। सिंघानिया ने कहा कि कंपनी इस अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.29 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1982.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

गारमेंट्स बिजनेस के भारत में शिफ्ट होने की उम्मीद 

रेमंड ने दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी सूट बनाने वाली कंपनी बनने के लिए अपनी फैसिलिटी में निवेश किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बांग्लादेश से कुछ गारमेंट्स बिजनेस भारत में शिफ्ट होने की उम्मीद है, सिंघानिया ने कहा, ‘हमें ऐसी उम्मीद है। हम प्रस्ताव देख रहे हैं। जाहिर है कि इसमें थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हमें निश्चित रूप से इस पर पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि भारत अपनी सीधी सप्लाई कैपिबिलिटी के साथ बेहतर स्थिति में है, क्योंकि रेमंड जैसी कंपनियां फैब्रिक और गारमेंट्स बिजनेस दोनों में मौजूद हैं, जिससे फाइनल डिलीवरी पर इंटरनेशनल ब्रांड के लिए भी समय की बचत होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें