Adani Group Debt: अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में भारतीय बैंकों के कितने पैसे लगे हुए हैं, केंद्रीय बैंक RBI इसकी जानकारी जुटा रहा है। मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने अडानी ग्रुप को दिए गए कर्जों की मौजूदा स्थिति मांगी है। कुछ बड़े बैंकों के साथ आरबीआई की बातचीत पहले ही इस मामले को लेकर शुरू हो चुकी है और अब बाकी बैंकों से भी आरबीआई इसे लेकर चर्चा करेगा। बता दें कि अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप के कंपनियों के शेयर तेजी से फिसल रहे हैं और अडानी एंटरप्राइजेज का 20 हजार करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) भी कंपनी ने वापस ले लिया है।
