केंद्रीय बैंक RBI ने 26 अप्रैल को एलिजिबल स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) को यूनिवर्सल बैंक के लाइसेंस के लिए आवेदन का विंडो खोल दिया है। इस पर ऑन-टैप लाइसेंसिंग के नियमों के तहत प्रोसेस आगे बढ़ेगा। RBI ने कहा कि आवेदन करने वाले एसएफबी को पिछली तिमाही के आखिरी में कम से कम 1 हजार करोड़ रुपये का नेटवर्थ बनाए रखने की जरूरत है और उन्हें SFB के लिए तय किए गए CRAR (कैपिटल टू रिस्क वेटेड एसेट्स रेश्यो) के लिए तय मानकों को भी पूरा करना होगा। केंद्रीय बैंक के अनुसार जो स्मॉल फाइनेंस बैंक यूनिवर्सल बैंक बनना चाहते हैं, उनका कम से कम पांच साल का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार होना चाहिए।
