Get App

सचिन तेंदुलकर बने Reddit के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर, दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को प्लेटफॉर्म पर लाने का है प्लान

Reddit: रेडिट पर r/IndiaCricket और r/MumbaiIndians जैसे फैन क्लब ने 2025 की पहली तिमाही में साल-दर-साल (YoY) क्रमशः 73 प्रतिशत और 58 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज है। इसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 18, 2025 पर 4:13 PM
सचिन तेंदुलकर बने Reddit के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर, दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को प्लेटफॉर्म पर लाने का है प्लान
आने वाले दिनों में तेंदुलकर भारत के साथ-साथ दुनिया भर के देशों में रेडिट के नए मार्केटिंग कैंपेन में भी दिखाई देंगे

Sachin Tendulkar: रेडिट ने सचिन तेंदुलकर को अपना नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। दरअसल क्रिकेट दुनियाभर में पसंद किया जाने वाला गेम है और वैश्विक स्तर पर इसके एक अरब से अधिक फॉलोअर्स हैं। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट इन क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर ओर खींचना चाहता है। रेडिट ने भारत और अन्य देशों में क्रिकेट की भारी पॉपुलैरिटी का लाभ उठाते हुए इस गेम को पसंद करने वालों को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की योजना बनाई है। इसी के तहत प्लेटफॉर्म ने क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर को ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

Reddit पर मिलेगा तेंदुलकर के साथ जुड़ने का मौका

Reddit के इस घोषणा के बाद क्रिकेट प्रशंसकों को इस महीने से शुरू होने वाले r/SachinTendulkar सहित रेडिट कम्युनिटीज में तेंदुलकर के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि तेंदुलकर 'अपनी ऑफिसियल रेडिट प्रोफाइल के माध्यम से व्यक्तिगत विचार, मैच की जानकारी और स्पेशल कंटेंट शेयर करेंगे'। आने वाले दिनों में तेंदुलकर भारत के साथ-साथ दुनिया भर के देशों में रेडिट के नए मार्केटिंग कैंपेन में भी दिखाई देंगे।

इस घोषणा के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मेरे लिए क्रिकेट हमेशा लोगों के साथ मैदान पर और मैदान के बाहर जुड़ाव के तौर पर रहा है। मैं विशेष रूप से r/IndiaCricket और r/IndianSports पर होने वाली बातचीत को जानने के लिए उत्सुक हूं। यह एक जबरदस्त प्लेटफॉर्म है और वहां लोग वही शेयर करते हैं जो उन्हें पसंद है। कंपनी के साथ यह कॉन्ट्रैक्ट मुझे नए तरीकों से क्रिकेट प्रशंसकों से जुड़ने और खेल के प्रति हमारे साझा प्रेम का जश्न मनाने का अवसर देता है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें