Sachin Tendulkar: रेडिट ने सचिन तेंदुलकर को अपना नया ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। दरअसल क्रिकेट दुनियाभर में पसंद किया जाने वाला गेम है और वैश्विक स्तर पर इसके एक अरब से अधिक फॉलोअर्स हैं। अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट इन क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर ओर खींचना चाहता है। रेडिट ने भारत और अन्य देशों में क्रिकेट की भारी पॉपुलैरिटी का लाभ उठाते हुए इस गेम को पसंद करने वालों को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने की योजना बनाई है। इसी के तहत प्लेटफॉर्म ने क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर को ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनाया है।