Get App

Reddit बेंगलुरु में खोलने वाली है ऑफिस, टीम खड़ी करने के लिए चल रही है हायरिंग

Reddit ने जुलाई 2023 में मुंबई में दो एंटिटीज- रेडिट टेक्नोलोजिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और रेडिट कम्युनिटी नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्टर किया था। मार्केट रिसर्च फर्म Statista के अनुसार, 2023 तक Reddit के भारत में 2.5 करोड़ से ज्यादा मंथली एक्टिव यूजर्स थे

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 14, 2025 पर 3:34 PM
Reddit बेंगलुरु में खोलने वाली है ऑफिस, टीम खड़ी करने के लिए चल रही है हायरिंग
साल 2005 में हफमैन और एलेक्सिस ओहानियन ने Reddit को शुरू किया था।

सोशल मीडिया कंपनी रेडिट (Reddit) भारतीय बाजार में एंट्री करने की कोशिशों के तहत बेंगलुरु में एक ऑफिस खोल रही है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी ने हाल के महीनों में ग्रोथ, कम्युनिटी मैनेजमेंट, ऑपरेशंस और स्ट्रैटेजी, पॉलिसी और फाइनेंस सहित कई तरह के फंक्शंस के लिए एंप्लॉयीज को हायर किया है। हायरिंग अभी भी जारी है। इनमें से कुछ पोजिशन रिमोट हो सकती हैं।

रेडिट ने जुलाई 2023 में मुंबई में दो एंटिटीज- रेडिट टेक्नोलोजिज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और रेडिट कम्युनिटी नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्टर किया था। भारत, यूजर ग्रोथ और रेवेन्यू दोनों के मामले में रेडिट की भविष्य की विकास रणनीति के लिए एक प्रमुख फोकस बाजार के रूप में उभर रहा है। रेडिट देश की बड़ी इंटरनेट आबादी का फायदा उठाकर भारत में अपने यूजर बेस का विस्तार करने का इरादा पहले ही जता चुकी है।

साल 2005 में हफमैन और एलेक्सिस ओहानियन ने रेडिट को शुरू किया था। यह एक सोशल न्यूज और डिस्कशन वेबसाइट है, जिस पर कम्युनिटीज का एक बड़ा नेटवर्क है। लोग रेडिट की साइट पर आकर अपनी रुचियों, शौक और जुनून के साथ-साथ कई तरह के अन्य टॉपिक्स पर चर्चा करते हैं। कंपनी मार्च 2024 में न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई।

भारत में Reddit के कितने यूजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें