RIL अपनी फाइनेंशिल सर्विसेज कंपनी Jio Financial Services को जल्द स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्ट कराएगी। कंपनी ने कहा है कि उसे अपने फाइनेंशियल बिजनेस के जल्द लिस्ट होने की उम्मीद है। कंपनी का अपने अपने फाइनेंशियल सर्विसेज यूनिट को बड़ी एनबीएफसी बनाने का भी प्लान है। कंपनी डिजिटल टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से रिटेल बिजनेस पर फोकस करना चाहती है। RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस बारे में कंपनी की सालाना रिपोर्ट में बताया है। कंपनी के शेयरहोल्डर्स की सालाना बैठक 28 अगस्त को होने वाली है। कंपनी आम तौर पर सालाना बैठक में अपने शेयरहोल्डर्स को अपने फ्यूचर प्लान की जानकारी देती है। वह इस मौके पर अपने बड़े प्रोजेक्ट्स का भी ऐलान करती है।