देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (reliance jio) ने मार्च में 30.5 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं, जबकि 12.2 लाख ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया का साथ छोड़ दिया। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सोमवार को जारी मार्च महीने के आंकड़ों में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक मार्च में 30.5 लाख नए ग्राहकों के जुड़ने से जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 43 करोड़ से अधिक हो गई।