Get App

Reliance Jio ने मार्च में जोड़े 30.5 लाख कस्टमर, लेकिन 12 लाख ग्राहकों ने छोड़ा Voda Idea का साथ

मार्च में 30.5 लाख नए ग्राहकों के जुड़ने से जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 43 करोड़ से अधिक हो गई। भारती एयरटेल ने भी इस महीने में 10.37 लाख नए ग्राहक जोड़ने में कामयाबी हासिल की। इस तरह एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 37.09 करोड़ हो गई

Edited By: Shubham Thakurअपडेटेड May 22, 2023 पर 10:10 PM
Reliance Jio ने मार्च में जोड़े 30.5 लाख कस्टमर, लेकिन 12 लाख ग्राहकों ने छोड़ा Voda Idea का साथ
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (reliance jio) ने मार्च में 30.5 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं।

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (reliance jio) ने मार्च में 30.5 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े हैं, जबकि 12.2 लाख ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया का साथ छोड़ दिया। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सोमवार को जारी मार्च महीने के आंकड़ों में यह जानकारी दी। इसके मुताबिक मार्च में 30.5 लाख नए ग्राहकों के जुड़ने से जियो के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 43 करोड़ से अधिक हो गई।

भारती एयरटेल ने भी इस महीने में 10.37 लाख नए ग्राहक जोड़ने में कामयाबी हासिल की। इस तरह एयरटेल के कुल ग्राहकों की संख्या बढ़कर 37.09 करोड़ हो गई। दूसरी तरफ वोडाफोन आइडिया के 12.12 लाख मोबाइल ग्राहक मार्च में कम हो गए। इसके साथ कंपनी का कस्टमर बेस घटकर 23.67 करोड़ पर आ गया।

ब्रॉडबैंड कस्टमर्स की संख्या भी बढ़ी

मार्च में ब्रॉडबैंड कस्टमर्स की कुल संख्या में फरवरी की तुलना में 0.86 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह संख्या मार्च में 84.65 करोड़ हो गई जबकि फरवरी में 83.93 करोड़ ब्रॉडबैंड ग्राहक थे। पांच टॉप सर्विस प्रोवाइडर्स की कुल ब्रॉडबैंड बाजार में हिस्सेदारी 98.37 फीसदी रही। इनमें रिलायंस जियो इंफोकॉम 43.85 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे आगे रही जबकि भारती एयरटेल के 24.19 करोड़ ग्राहक थे। वोडाफोन आइडिया के ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या 12.48 करोड़ रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें