रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने युवाओं को फोकस में रखते हुए फैशन रिटेल 'Yousta' लॉन्च किया है। इसका पहला आउटलेट हैदराबाद में खुल गया है। यहां सभी प्रोडक्ट्स की कीमत 999 रुपये से कम रखी गई है और इसमें भी अधिकतर प्रोडक्ट्स की कीमत 499 रुपये से कम रखी गई हैं। रिलायंस रिटेल ने यह जानकारी एक रिलीज के जरिए दी। इसका पहला स्टोर हैदराबाद के शरत सिटी मॉल (Sarath City Mall) में है। हालांकि इसके प्रोडक्ट्स को सिर्फ स्टोर पर जाकर ही नहीं, बल्कि एजियो (Ajio) और जियोमार्ट (JioMart) प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।