Get App

Yousta में हर सामान ₹999 से सस्ता, हैदराबाद में Reliance Retail का पहला स्टोर

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने युवाओं को फोकस में रखते हुए फैशन रिटेल 'Yousta' लॉन्च किया है। इसका पहला आउटलेट हैदराबाद में खुल गया है। यहां सभी प्रोडक्ट्स की कीमत 999 रुपये से कम रखी गई है और इसमें भी अधिकतर प्रोडक्ट्स की कीमत 499 रुपये से कम रखी गई हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 25, 2023 पर 9:58 AM
Yousta में हर सामान ₹999 से सस्ता, हैदराबाद में Reliance Retail का पहला स्टोर
Yousta को युवाओं की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है और उनके फैशन की जरूरतों के हिसाब से यहां सामान रखे जाएंगे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने युवाओं को फोकस में रखते हुए फैशन रिटेल 'Yousta' लॉन्च किया है। इसका पहला आउटलेट हैदराबाद में खुल गया है। यहां सभी प्रोडक्ट्स की कीमत 999 रुपये से कम रखी गई है और इसमें भी अधिकतर प्रोडक्ट्स की कीमत 499 रुपये से कम रखी गई हैं। रिलायंस रिटेल ने यह जानकारी एक रिलीज के जरिए दी। इसका पहला स्टोर हैदराबाद के शरत सिटी मॉल (Sarath City Mall) में है। हालांकि इसके प्रोडक्ट्स को सिर्फ स्टोर पर जाकर ही नहीं, बल्कि एजियो (Ajio) और जियोमार्ट (JioMart) प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।

क्या-क्या है Yousta के स्टोर्स में

रिलायंस रिटेल के प्रेसिडेंट और सीईओ (फैशन एंड लाइफ स्टाईल) अखिलेश प्रसाद का कहना कि इसे युवाओं की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया गया है और उनके फैशन की जरूरतों के हिसाब से यहां सामान रखे जाएंगे। इस स्टोर में हाउसिंग यूनिसेक्स मर्चेंडाइज यानी कि टी-शर्ट, कैरेक्टर मर्चेंटाइज यानी कि किसी कैरेक्टर जैसे कि कार्टून या सुपरहीरो प्रिंटेड वाले कपड़े और वीकली रिफ्रेश कैप्सूल यानी कि सदाबहार फैशन वाले कपड़े मिलेंगे। इसके अलावा हर हफ्ते इसके स्टारिंग न्यू कलेक्शन में ड्रॉप ब्रांड न्यू लुक्स यानी नए प्रकार के फैशन के कपड़े मिलेंगे जिसके साथ मैचिंग एक्सेसरीज भी मिलेगा। इस स्टोर में क्यूआर कोड वाला टेक टच प्वाइंट्स है, सेल्फ-चेकआउट काउंटर्स, वाई-फाई और चार्जिंग स्टेशन्स की सुविधा भी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें