ग्लोबल रेटिंग एजेंसी S&P Global Ratings ने शुक्रवार को भारत की टॉप 10 वित्तीय संस्थाओं की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड की। इसमें देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के साथ HDFC बैंक, ICICI बैंक, Axis बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक शामिल हैं। इनमें तीन वित्तीय कंपनियां बजाज फाइनेंस, टाटा कैपिटल, L&T फाइनेंस शामिल हैं। इससे एक दिन पहले एजेंसी ने भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग बढ़ाई थी।
