Get App

Samvardhana Motherson का होगा जापान की इचिकोह इंडस्ट्रीज का मिरर बिजनेस, ये है कंपनी का पूरा प्लान

मदरसन ग्रुप की ऑटो इकाई ने जापान की दिग्गज कंपनी Ichikoh Industries के मिरर बिजनेस को खरीदने के लिए सौदा किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 26, 2022 पर 11:51 AM
Samvardhana Motherson का होगा जापान की इचिकोह इंडस्ट्रीज का मिरर बिजनेस, ये है कंपनी का पूरा प्लान
मदरसन ग्रुप की समवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी (SMRPBV) ने अपनी विजन सिस्टम्स डिविजन के जरिए जापान के Valeo SE की Ichikoh Industries के मिरर बिजनेस को खरीदने के लिए सौदा किया है। (File Photo)

मदरसन ग्रुप की ऑटो इकाई ने जापान की दिग्गज कंपनी Ichikoh Industries के मिरर बिजनेस को खरीदने के लिए सौदा किया है। जानकारी के मुताबिक मदरसन ग्रुप की समवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी (SMRPBV) ने अपनी विजन सिस्टम्स डिविजन के जरिए जापान के Valeo SE की Ichikoh Industries के मिरर बिजनेस को खरीदने के लिए सौदा किया है।

इस सौदे के तहत इचिकोह इंडस्ट्रीज के मिरर बिजनेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी 520 करोड़ येन (29.41 करोड़ रुपये) में मदरसन ग्रुप के पास हो जाएगी। यह सौदा छह से आठ महीने में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। शेयर की बात करें तो कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में मदरसन सूमी सिस्टम्स  (Samvardhana Motherson International Share Price) में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है और अभी यह 4 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ 112.90 रुपये के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

क्या है सौदे में

इचिकोह अपने मिरर बिजनेस के तहत जापान और चीन में गाड़ियों में लगने वाले मिरर और इससे जुड़े प्रोडक्ट को डेवलप करती है और बनाती है। इसकी सप्लाई बड़े तौर पर जापान की ऑटो कंपनियों को होती है। 2021 में इसका रेवेन्यू 1580 करोड़ येन (893.46 करोड़ रुपये) था। अब सौदे के बाद इस कारोबार में मदरसन जापान और चीन में तीन मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटीज जोड़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें