मदरसन ग्रुप की ऑटो इकाई ने जापान की दिग्गज कंपनी Ichikoh Industries के मिरर बिजनेस को खरीदने के लिए सौदा किया है। जानकारी के मुताबिक मदरसन ग्रुप की समवर्धन मदरसन ऑटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी (SMRPBV) ने अपनी विजन सिस्टम्स डिविजन के जरिए जापान के Valeo SE की Ichikoh Industries के मिरर बिजनेस को खरीदने के लिए सौदा किया है।