IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की कमान 1990 बैच के भारतीय रेलवे ट्रैफिक सर्विसेज अधिकारी संजय कुमार जैन के हाथ में है। जैन ने तत्काल प्रभाव से IRCTC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की पोजिशन संभाली है। इस बारे में IRCTC ने 14 फरवरी को शेयर बाजारों को सूचना दी। IRCTC भारतीय रेलवे की खानपान और टिकटिंग आर्म है, जो ट्रेनों में फूड सर्विसेज मैनेज करती है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विसेज प्रदान करती है।