Get App

संजय कुमार जैन बने IRCTC के नए चेयरमैन और MD, तत्काल प्रभाव से संभाला पद

यह नियुक्ति ‘इमीडिएट एब्जॉर्प्शन बेसिस’ पर 1,80,000-3,20,000 रुपये के पे स्केल पर की गई है। IRCTC के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का फुल टाइम चार्ज संभालने से पहले जैन, उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। जैन अपने रिटायरमेंट की तारीख 31 दिसंबर 2026 तक या अगले आदेश तक इस पोजिशन पर रहेंगे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 6:53 PM
संजय कुमार जैन बने IRCTC के नए चेयरमैन और MD, तत्काल प्रभाव से संभाला पद
संजय कुमार जैन की नियुक्ति को रेल मंत्रालय ने 8 फरवरी को मंजूरी दी थी।

IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की कमान 1990 बैच के भारतीय रेलवे ट्रैफिक सर्विसेज अधिकारी संजय कुमार जैन के हाथ में है। जैन ने तत्काल प्रभाव से IRCTC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की पोजिशन संभाली है। इस बारे में IRCTC ने 14 फरवरी को शेयर बाजारों को सूचना दी। IRCTC भारतीय रेलवे की खानपान और टिकटिंग आर्म है, जो ट्रेनों में फूड सर्विसेज मैनेज करती है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विसेज प्रदान करती है।

जैन की नियुक्ति को रेल मंत्रालय ने 8 फरवरी को मंजूरी दी थी। IRCTC ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि यह नियुक्ति ‘इमीडिएट एब्जॉर्प्शन बेसिस’ पर 1,80,000-3,20,000 रुपये के पे स्केल पर की गई है।

जनवरी 2021 से खाली था पद

IRCTC के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का पद जनवरी 2021 से खाली था। इससे पहले इस पोजिशन पर महेंद्र प्रताप माल थे। IRCTC का कहना है कि जैन अपने रिटायरमेंट की तारीख 31 दिसंबर 2026 तक या अगले आदेश तक इस पोजिशन पर रहेंगे। IRCTC के चैयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का फुल टाइम चार्ज संभालने से पहले जैन, उत्तर रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर के रूप में कार्यरत थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें