बीएसई सेंसेक्स 8 सत्र में 5,000 अंक से ज्यादा चढ़ चुका है। इससे स्टॉक मार्केट में रौनक लौट आई है। लंबे अरसे बाद गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों के रुख में बदलाव दिखा। उन्होंने इंडियन मार्केट में खरीदारी की। स्टॉक मार्केट का सेंटिमेंट कई वजहों से बेहतर हुआ है। रूस-यूक्रेन क्राइसिस खत्म करने के लिए कोशिशें जारी हैं। क्रूड का प्राइस 100 डॉलर से नीचे आ गया है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने उम्मीद के मुताबिक इंट्रेस्ट रेट 0.25 फीसदी बढ़ाया है।