ShareChat layoff: सोशल मीडिया यूनिकॉर्न शेयरचैट एक बार फिर छंटनी की तैयारी में है। गूगल और टेमासेक द्वारा समर्थित यह कंपनी अलग-अलग वर्टिकल से लगभग पांच फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। यह निर्णय कंपनी द्वारा की गई एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार पर लिया गया है। पिछले दो सालों में यह चौथी बार है, जब कंपनी छंटनी करने जा रही है। मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।