Get App

ShareChat में 5% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी, दो साल में चौथी बार होगी छंटनी

ShareChat में फिलहाल 530-550 कर्मचारी हैं। इस महीने के आखिर में खत्म होने वाली वार्षिक प्रक्रिया के तहत इनमें से करीब 5 फीसदी कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने के लिए कहा जाएगा। शेयरचैट के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी कर्मचारियों की संख्या में करीब चार फीसदी की कटौती करने की योजना बना रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2025 पर 7:46 PM
ShareChat में 5% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी, दो साल में चौथी बार होगी छंटनी
सोशल मीडिया यूनिकॉर्न ShareChat एक बार फिर छंटनी की तैयारी में है।

ShareChat layoff: सोशल मीडिया यूनिकॉर्न शेयरचैट एक बार फिर छंटनी की तैयारी में है। गूगल और टेमासेक द्वारा समर्थित यह कंपनी अलग-अलग वर्टिकल से लगभग पांच फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। यह निर्णय कंपनी द्वारा की गई एनुअल परफॉर्मेंस रिव्यू के आधार पर लिया गया है। पिछले दो सालों में यह चौथी बार है, जब कंपनी छंटनी करने जा रही है। मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

ShareChat के प्रवक्ता ने दी जानकारी

शेयरचैट में फिलहाल 530-550 कर्मचारी हैं। इस महीने के आखिर में खत्म होने वाली वार्षिक प्रक्रिया के तहत इनमें से करीब 5 फीसदी कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने के लिए कहा जाएगा। शेयरचैट के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल को बताया कि कंपनी कर्मचारियों की संख्या में करीब चार फीसदी की कटौती करने की योजना बना रही है। हालांकि, संभावना है कि यह संख्या इससे ज्यादा हो सकती है क्योंकि लागत में कटौती के लिए कदम अभी भी उठाए जा रहे हैं।

इसके पहले भी हो चुकी है ShareChat में छंटनी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें