Get App

SEBI ने 13 लोगों पर लगाया 33 करोड़ का जुर्माना, शेयरप्रो सर्विसेज से जुड़ा है मामला

SEBI ने इन 13 लोगों पर एक लाख रुपये से लेकर 15 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया है। इनमें शेयरप्रो की वाइस प्रेसिडेंट इंदिरा करकेरा पर 15.08 करोड़ रुपये और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोविंद राज राव पर 5.16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 29, 2023 पर 3:08 PM
SEBI ने 13 लोगों पर लगाया 33 करोड़ का जुर्माना, शेयरप्रो सर्विसेज से जुड़ा है मामला
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने शेयरप्रो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के 13 लोगों पर कुल 33 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने शेयरप्रो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के 13 लोगों पर कुल 33 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना रेगुलेटरी नियमों का पालन नहीं करने के चलते लगाया गया है। इनमें कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। सेबी ने इन लोगों पर एक लाख रुपये से लेकर 15 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया है। इनमें शेयरप्रो की वाइस प्रेसिडेंट इंदिरा करकेरा पर 15.08 करोड़ रुपये और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोविंद राज राव पर 5.16 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इन पर भी लगा जुर्माना

इनके अलावा सेबी ने बलराम मुखर्जी, प्रदीप राठौड़, श्रीकांत भलकिया, अनिल जाठान, चेतन शाह, सुजीत कुमार अमरनाथ गुप्ता, भवानी जाठान, आनंद एस भलकिया, दयानंद जाठान, मोहित करकेरा और राजेश भगत पर भी जुर्माना लगाया गया है।

सेबी ने अपने आदेश में क्या कहा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें