ब्रिटेन की सबसे बड़ी चिप डिजाइनर कंपनी 'ऑर्म लिमिटेड (Arm Ltd)' अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का यह आईपीओ 60 से 70 अरब डॉलर (करीब 5.78 लाख करोड़ रुपये) के वैल्यूएशन पर आ सकता है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। ब्लूमबर्ग ने कहा कि कंपनी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में रोड शो शुरू करेगी और उसके आने वाले हफ्तों में IPO की कीमत तय की जाएगी।