Sona Comstar June Quarter Results: लगातार सुर्खियों में छाई सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 124.71 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 141.95 करोड़ रुपये से 12 प्रतिशत कम है। ऑपरेशंस से कंसोलिडटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 प्रतिशत गिरकर 853.90 करोड़ रुपये रहा। जून 2024 तिमाही में यह 891.17 करोड़ रुपये था।