Get App

और उलझने वाली है Sona Comstar के चेयरमैन संजय कपूर की मौत की गुत्थी! मां रानी कपूर ने की जांच की मांग

Sunjay Kapur Death Mystery: यह मांग तब की गई है, जब कपूर के पीछे छूट गए 30000 करोड़ रुपये के बिजनेस एंपायर को लेकर पारिवारिक विवाद छिड़ा हुआ है। रानी कपूर ने ब्रिटिश अधिकारियों को लेटर लिखकर संजय की मौत की गहराई से जांच करने की मांग की है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Aug 04, 2025 पर 11:12 PM
और उलझने वाली है Sona Comstar के चेयरमैन संजय कपूर की मौत की गुत्थी! मां रानी कपूर ने की जांच की मांग
संजय कपूर 12 जून 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह गए।

गाड़ियों के लिए कलपुर्जे बनाने वाली सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (Sona Comstar) के चेयरमैन संजय कपूर 12 जून 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। लंदन में पोलो खेलते समय उनका निधन हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। बाद में ऐसी खबरें आईं कि पोलो खेलते वक्त उन्होंने गलती से एक मधुमक्खी निगल ली, जिसके कारण उन्हें एलर्जी हुई और दिल का दौरा पड़ा।

अब संजय कपूर की मां रानी कपूर ने उनकी की मौत की जांच किए जाने की मांग की है। लगता है कि संजय कपूर की मौत की गुत्थी और उलझने वाली है। यह मांग तब की गई है, जब कपूर के पीछे छूट गए 30000 करोड़ रुपये के बिजनेस एंपायर को लेकर पारिवारिक विवाद छिड़ा हुआ है। News18 को सूत्रों से पता चला है कि रानी कपूर ने ब्रिटिश अधिकारियों को लेटर लिखकर संजय की मौत की गहराई से जांच करने की मांग की है।

'अब भी नहीं जानती मेरे बेटे के साथ क्या हुआ'

इससे पहले रानी कपूर ने कहा था कि वह परिवार की विरासत को खत्म नहीं होने देंगी। वह बूढ़ी हो रही हैं और जाने से पहले सब ठीक करना चाहती हैं। हाल में न्यूज एजेंसी ANI के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मुझे अब भी नहीं पता कि मेरे बेटे के साथ क्या हुआ। मैं बूढ़ी और कमजोर हो सकती हूं, लेकिन जब सोमा कॉमस्टार की शुरुआत हुई थी, उस वक्त की मेरे पति के साथ की मेरी यादें अब भी ताजा हैं। मुझे सोना कॉमस्टार के शुरुआती दिन याद हैं। इसे संजीदगी, त्याग और मोहब्बत से खड़ा किया गया था। मैं दुनिया की यह बताना चाहती हूं कि हमारे परिवार की विरासत खत्म नहीं होनी चाहिए। इसे उसी तरह से बनाए रखना होगा जिस तरह मेरे पति चाहते थे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें