सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और CEO एनपी सिंह ने पद छोड़ने का फैसला किया है। कंपनी को नया एमडी और सीईओ मिलने तक वह अपनी वर्तमान भूमिका में बने रहेंगे। सिंह, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) से 25 साल से जुड़े हैं। एक बयान में उन्होंने कहा कि अपने करियर में करीब 44 वर्षों के बाद वह सामाजिक बदलाव पर फोकस करने और ऑपरेशनल रोल्स से एडवायजरी रोल्स में आने को तैयार हैं।