श्रीलंका सरकार ने अदाणी ग्रुप (Adani Group) के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट के तहत बिजली टैरिफ की समीक्षा के लिए कमेटी बनाने का ऐलान किया है। कमेटी की नियुक्त श्रीलंकाई कैबिनेट द्वारा की जाएगी। सीएनबीसी-टीवी18 के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले श्रीलंका की सरकार ने रनिल विक्रमसिंघे की अगुवाई वाली पिछली सरकार के टैरिफ संबंधी फैसले को वापस ले लिया था। हालांकि, विंड पावर प्रोजेक्ट्स से जुड़ी डील में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
