Get App

क्या भारत में भी बिना खरीद यूज नहीं कर सकेंगे Starbucks रेस्टरूम और दूसरी फैसिलिटीज? कंपनी ने कर दिया साफ

उत्तरी अमेरिका में Starbucks की पॉलिसी में ताजा बदलाव 27 जनवरी से प्रभावी होने वाला है। हालांकि, यह इस समय भारत सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों को सीधे प्रभावित नहीं करेगा। स्टारबक्स की पॉलिसी में हाल ही में बदलाव उत्तरी अमेरिका में हुआ, जहां स्टारबक्स ने घोषणा की कि ग्राहकों के लिए इसकी फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए कॉफी शॉप से कुछ लेना जरूरी होगा

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 3:03 PM
क्या भारत में भी बिना खरीद यूज नहीं कर सकेंगे Starbucks रेस्टरूम और दूसरी फैसिलिटीज? कंपनी ने कर दिया साफ
भारत में Starbucks के 450 से ज्यादा आउटलेट हैं।

अमेरिकी कॉफी हाउस चेन स्टारबक्स (Starbucks) ने 2018 में शुरू की गई अपनी एक पॉलिसी को हाल ही में रिवर्स कर दिया है। इस रिवर्सल के तहत अब लोग बिना कुछ खरीदे स्टारबक्स कॉफी शॉप में न ही बैठ सकते हैं और न ही रेस्टरूम/वॉशरूम या अन्य फैसिलिटीज इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन भारत में यह रिवर्सल लागू नहीं होगा। स्टारबक्स ने मनीकंट्रोल को ईमेल के जरिए दिए गए बयान में बताया है कि उसका बिना कुछ खरीदे रेस्टरूम के इस्तेमाल या अन्य फैसिलिटीज को एक्सेस करने को रोकने वाली कोई पॉलिसी भारत में लागू करने का इरादा नहीं है।

स्टारबक्स की पॉलिसी में हाल ही में बदलाव उत्तरी अमेरिका में हुआ, जहां स्टारबक्स ने घोषणा की कि ग्राहकों के लिए इसकी फैसिलिटी का इस्तेमाल करने के लिए कॉफी शॉप से कुछ लेना जरूरी होगा। स्टारबक्स के ग्लोबल ऑपरेशंस के प्रवक्ता ने कहा, "कॉफीहाउस कोड ऑफ कंडक्ट केवल अमेरिका और कनाडा (उत्तरी अमेरिका) में कंपनी के मालिकाना हक वाले स्टोर पर लागू होता है। इस समय दुनिया के अन्य हिस्सों में इसी तरह के बदलाव लागू करने की कोई योजना नहीं है।"

भारत में टाटा के साथ पार्टनरशिप में है स्टारबक्स का बिजनेस

भारत में स्टारबक्स इंडिया, टाटा स्टारबक्स प्राइवेट लिमिटेड ब्रांड नेम के तहत स्टारबक्स कॉरपोरेशन और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बीच 50:50 पार्टनरशिप वाला जॉइंट वेंचर है। 2012 में स्थापित, इस कॉफी चेन के देश में 450 से ज्यादा आउटलेट हैं। भारत में इस तरह की सबसे बड़ी चेन होने के बावजूद कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को एडजस्ट कर रही है। टाटा कंज्यूमर के सीईओ सुनील डिसूजा ने पिछले साल दिसंबर में रॉयटर्स को बताया था कि इसके कैफे में कम ग्राहक आ रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें