अमेरिकी कॉफी हाउस चेन स्टारबक्स (Starbucks) ने 2018 में शुरू की गई अपनी एक पॉलिसी को हाल ही में रिवर्स कर दिया है। इस रिवर्सल के तहत अब लोग बिना कुछ खरीदे स्टारबक्स कॉफी शॉप में न ही बैठ सकते हैं और न ही रेस्टरूम/वॉशरूम या अन्य फैसिलिटीज इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन भारत में यह रिवर्सल लागू नहीं होगा। स्टारबक्स ने मनीकंट्रोल को ईमेल के जरिए दिए गए बयान में बताया है कि उसका बिना कुछ खरीदे रेस्टरूम के इस्तेमाल या अन्य फैसिलिटीज को एक्सेस करने को रोकने वाली कोई पॉलिसी भारत में लागू करने का इरादा नहीं है।