फिनटेक स्टार्टअप भारतपे (BharatPe) से जुड़ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा विवाद कंपनी के मूल फाउंडर भाविक कोलाडिया (Bhavik Koladiya) की हिस्सेदारी को लेकर है, जिसका एक हिस्सा अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के पास होने की बात कही जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, BharatPe के बोर्ड ने इस नए विवाद में किसी तरह का हस्तक्षेप करने से इनकार किया है। ऐसे में अब शेयरहोल्डरों को मिलकर ही इस विवाद को सुलझाना पड़ेगा।