Get App

Ashneer Grover ने 100 करोड़ के शेयर खोए, अब BharatPe में करीब 9.5% हिस्सेदारी के लिए है लड़ाई

BharatPe के बोर्ड ने अशनीर ग्रोवर और भाविक कोलाडिया के बीच हिस्सेदारी को लेकर शुरू हुए नए विवाद में किसी तरह का हस्तक्षेप करने से इनकार किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 08, 2022 पर 8:15 PM
Ashneer Grover ने 100 करोड़ के शेयर खोए, अब BharatPe में करीब 9.5% हिस्सेदारी के लिए है लड़ाई
अशनीर ग्रोवर, भारतपे के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर

फिनटेक स्टार्टअप भारतपे (BharatPe) से जुड़ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा विवाद कंपनी के मूल फाउंडर भाविक कोलाडिया (Bhavik Koladiya) की हिस्सेदारी को लेकर है, जिसका एक हिस्सा अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के पास होने की बात कही जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, BharatPe के बोर्ड ने इस नए विवाद में किसी तरह का हस्तक्षेप करने से इनकार किया है। ऐसे में अब शेयरहोल्डरों को मिलकर ही इस विवाद को सुलझाना पड़ेगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोलाडिया ने अपनी हिस्सेदारी अशनीर ग्रोवर और एक अन्य को-फाउंडर शाश्वत नकरानी (Shashwat Nakrani) के बीच अपनी हिस्सेदारी को बांट दी थी। लगभग 2018 तक, कोलाडिया के पास कंपनी की 30 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी थी। हालांकि बाद में नए फंडिंग राउंड में निवेशकों के जुड़ेन के साथ उनकी हिस्सेदारी कम होती गई।

फिलहाल, BharatPe में 19.6 फीसदी हिस्सेदारी सिकोइया कैपिटल के पास है, जो कंपनी की प्रमुख निवेशक है। वहीं Coatue के पास 12.4 फीसदी, Ribbit Capital के पास 11 फीसदी और Benext के पास 9.6 फीसदी हिस्सेदारी है।

दिलचस्प है कोलाडिया की हिस्सेदारी का मामला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें