इलेक्ट्रिक कैब सर्विसेज कंपनी ब्लूस्मार्ट (BluSmart) ने फॉरेंसिक ऑडिट के लिए ग्रांट थॉर्नटन को हायर किया है। यह बात रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कही गई है। एक सोर्स ने कहा कि ग्रांट थॉर्नटन को कंपनी की कैश पोजिशन को देखने और फंड की आवाजाही का रिव्यू करने का काम सौंपा गया है। ब्लूस्मार्ट की कैश पोजिशन चिंताजनक है। ग्रांट थॉर्नटन को यह पता लगाना होगा कि फंड कहां जा रहा है। क्या धोखाधड़ी हुई है। ब्लूस्मार्ट को जेनसोल इंजीनियरिंग के फाउंडर्स अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी ने पुनीत के गोयल के साथ 2019 में शुरू किया था।