Byju’s के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) में कंट्रोलिंग स्टेक की बिक्री की संभावना तलाश रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्राइवेट इक्विटी (PE) फर्म्स के साथ बातचीत शुरू की है। यह बात इकोनॉमिक टाइम्स न्यूजपेपर की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन PE फर्म्स में बेन कैपिटल और केकेआर आदि शामिल हैं। Byju's ने अप्रैल 2021 में AESL का अधिग्रहण किया था।