Get App

Aakash में कंट्रोलिंग स्टेक बेचना चाहते हैं बायजू रवींद्रन! तलाश रहे खरीदार

आकाश चौधरी और उनके परिवार ने PE फर्म ब्लैकस्टोन के साथ मिलकर अप्रैल 2021 में AESL को Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (TLPL) को 95 करोड़ डॉलर में बेचा था। हालाकि बिक्री को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है। रवींद्रन ने AESL के लिए 7,000-8,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा है, जो AESL की खरीद के वक्त निर्धारित अधिग्रहण मूल्य के अनुरूप है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 20, 2023 पर 9:47 AM
Aakash में कंट्रोलिंग स्टेक बेचना चाहते हैं बायजू रवींद्रन! तलाश रहे खरीदार
कार्लाइल जैसी PEs, AESL को दोबारा खरीदने में AESL के पूर्व सीईओ और इसकी फाउंडर फैमिली के सदस्य आकाश चौधरी को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं।

Byju’s के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) में कंट्रोलिंग स्टेक की बिक्री की संभावना तलाश रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्राइवेट इक्विटी (PE) फर्म्स के साथ बातचीत शुरू की है। यह बात इकोनॉमिक टाइम्स न्यूजपेपर की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन PE फर्म्स में बेन कैपिटल और केकेआर आदि शामिल हैं। Byju's ने अप्रैल 2021 में AESL का अधिग्रहण किया था।

दूसरी ओर कार्लाइल जैसी PEs, AESL को दोबारा खरीदने में AESL के पूर्व सीईओ और इसकी फाउंडर फैमिली के सदस्य आकाश चौधरी को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं। चौधरी और उनके परिवार ने पीई फर्म ब्लैकस्टोन के साथ मिलकर अप्रैल 2021 में AESL को Byju’s की पेरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (TLPL) को 95 करोड़ डॉलर में बेचा था। हालाकि बिक्री को अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

इन फैक्टर्स पर निर्भर करेगा कोई भी फैसला

AESL को लेकर चल रही बातचीत शुरुआती चरण में है और कोई भी फैसला वैल्यूएशंस, ड्यू डिलीजेंस, शेयरधारकों की मंजूरी और हेज फंड डेविडसन केम्पनर (डीके) की सहमति जैसे फैक्टर्स पर निर्भर करेगा। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Byju's के स्पोक्सपर्सन ने AESL में किसी भी तरह की हिस्सेदारी बिक्री के प्लान से इनकार किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें