Byju's Crisis: एडटेक कंपनी बायूजज के फाउंडर, बायजू रवींद्रन ने शुक्रवार 19 जुलाई को कर्नाटक हाईकोर्ट का रुख किया था। उन्होंने बायजूज की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न को दिवालिया घोषित करने के आदेश को चुनौती दी थी। हालांकि हाईकोर्ट ने उनकी याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया, जिसके बाद उन्होंने अपनी अपील वापस ले ली। इस मामले से वाकिफ सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। रवींद्रन अब नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (NCLAT) के सामने नियमित अपील दाखिल करेंगे। NCLAT की ओर से 22 जुलाई (सोमवार) को याचिका पर सुनवाई किए जाने की उम्मीद है।