संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju’s का एंड्रॉइड ऐप गूगल प्ले स्टोर से गायब हो गया है। वहीं इसकी वेबसाइट बेसिक लैंडिग पेज पर ले जा रही है। इतना ही नहीं जिन यूजर्स ने पहले से ही ऐप इंस्टॉल कर रखा है, वे पेड सब्सक्रिप्शंस या वीडियो कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर इस वक्त 'थिंक एंड लर्न प्रीमियम' ऐप और 'Byju’s एग्जाम प्रेपरेशन' ऐप दिख रहा है। वहीं एपल के ऐप स्टोर पर BYJU'S - The Learning App शो हो रहा है।