Get App

Byju’s ने रिलीज किया मार्च की सैलरी का कुछ हिस्सा, बायजू रवींद्रन पर्सनल लोन लेकर कर रहे पेमेंट

Byju’s पर फरवरी की दूसरी छमाही का वेतन अभी भी बकाया है। Byju’s सभी कर्मचारियों के लिए पेरोल बनाने का प्रयास कर रहा है। Byju’s के 4 निवेशकों की ओर से डाली गई उत्पीड़न और कुप्रबंधन याचिका पर नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल में 23 अप्रैल को सुनवाई होने वाली है। हाल ही में स्टार्टअप के शेयरहोल्डर्स ने 20 करोड़ डॉलर के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 22, 2024 पर 3:21 PM
Byju’s ने रिलीज किया मार्च की सैलरी का कुछ हिस्सा, बायजू रवींद्रन पर्सनल लोन लेकर कर रहे पेमेंट
Byju’s ने फरवरी के लिए भी वेतन का आंशिक भुगतान करने का सहारा लिया था।

Byju’s Crisis: संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju’s के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। कर्मचारियों को मार्च के लिए आंशिक वेतन का भुगतान किया गया है। नकदी की कमी से जूझ रहे Byju’s ने फरवरी के लिए भी वेतन का आंशिक भुगतान करने का सहारा लिया था। कर्मचारियों को मार्च के भुगतान में भी देरी हुई है। एक सोर्स का कहना है, “शुरुआत में जब उन्होंने सैलरी की प्रोसेसिंग शुरू की तो उन्होंने दो टीमों- IRT (इश्यू रिजॉल्यूशन टीम) और BTC (Byju’s ट्यूशन सेंटर्स) को पूरा वेतन दिया। उसके बाद किसी को भी नहीं मिला और हाल ही में 20 अप्रैल को बचे हुए लोगों को आधा वेतन मिला।”

यह घटनाक्रम Byju’s के 4 निवेशकों की ओर से डाली गई उत्पीड़न और कुप्रबंधन याचिका पर नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) में 23 अप्रैल को होने वाली सुनवाई से पहले आया है। याचिका प्रोसस एनवी, पीक एक्सवी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक और सोफिना एसए ने दायर की थी। इन्होंने 22.5 करोड़ डॉलर की पोस्ट-मनी वैल्यूएशन पर 20 करोड़ डॉलर जुटाने के कंपनी के फैसले का विरोध किया था।

बायजू रवींद्रन ने लिया अधिक पर्सनल लोन

कंपनी के एक करीबी सूत्र ने कहा कि कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने मार्च के पेरोल के लिए अधिक पर्सनल लोन लिया है। Byju’s सभी कर्मचारियों के लिए पेरोल बनाने का प्रयास कर रहा है। टीचर और ​टीचिंग सपोर्ट स्टाफ Byju’s की रीढ़ हैं और इसलिए उनके वेतन का भुगतान प्राथमिकता से किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें