Byju’s Crisis: संकटग्रस्त एडटेक स्टार्टअप Byju’s के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आई है। कर्मचारियों को मार्च के लिए आंशिक वेतन का भुगतान किया गया है। नकदी की कमी से जूझ रहे Byju’s ने फरवरी के लिए भी वेतन का आंशिक भुगतान करने का सहारा लिया था। कर्मचारियों को मार्च के भुगतान में भी देरी हुई है। एक सोर्स का कहना है, “शुरुआत में जब उन्होंने सैलरी की प्रोसेसिंग शुरू की तो उन्होंने दो टीमों- IRT (इश्यू रिजॉल्यूशन टीम) और BTC (Byju’s ट्यूशन सेंटर्स) को पूरा वेतन दिया। उसके बाद किसी को भी नहीं मिला और हाल ही में 20 अप्रैल को बचे हुए लोगों को आधा वेतन मिला।”