Byju's Crisis: अगर एडटेक कंपनी बायजूज (Byju's) के खिलाफ दिवालियापन की कार्यवाही शुरू होती है, तो इसके चलते कंपनी के शायद हजारों कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ेगा। साथ ही इसके चलते कंपनी की सेवाएं पूरी तरह से बंद हो जाएंगी। बायजूज के फाउंडरर और सीईओ, बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने कोर्ट को सौंपे एक एफिडेविट में ये बातें कही हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस एफिडेविट को देखा है। बता दें कि बायजूज की गिनती कभी भारत के सबसे बड़े स्टार्टअप्स में होती थी, जिसका वैल्यूएशन 22 अरब डॉलर को पार कर गया था। बायजूज में प्रोसस और जनरल अटलांटिक जैसे कई दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्मों ने निवेश किया हुआ है।