Get App

Byju’s Layoff: बायजूस ने फिर की 1,000 लोगों की छंटनी, धीमी बिक्री के बीच घाटा कम करने की कोशिश में कंपनी

Byju’s Layoff: दुनिया की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली एडटेकं कपनी बायजूस (Byju’s) ने फिर 1,000 से 1,200 के बीच कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) की है। यह छंटनी ऐसे समय में हुई है, जब Byju’s तेजी को खुद को मुनाफे में लाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए अपने लागत और खर्चों को कम कर रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 4:42 PM
Byju’s Layoff: बायजूस ने फिर की 1,000 लोगों की छंटनी, धीमी बिक्री के बीच घाटा कम करने की कोशिश में कंपनी
Byju’s की रेवेन्यू ग्रोथ भी हाल में कम हुई है

दुनिया की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली एडटेक कपनी बायजूस (Byju’s) ने फिर 1,000 से 1,200 के बीच कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) की है। यह छंटनी ऐसे समय में हुई है, जब Byju’s तेजी को खुद को मुनाफे में लाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए अपने लागत और खर्चों को कम कर रही है। साथ ही इस बीच कंपनी की आमदनी बढ़ने की रफ्तार भी कम हुई है और स्टार्टअप इकोसिस्टम में फंडिंग की उपलब्धता भी घटी है। मनीकंट्रोल को दो सूत्रों ने बताया कि कंपनी इंजीनियरिंग, सेल्स, लॉजिस्टिक्स, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन टीमों से लोगों की छंटनी कर रही है।

इंजीनियरिंग टीम से करीब 300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, जबकि लॉजिस्टिक्स टीम में कर्मचारियों की संख्या 50 प्रतिशत तक घटा दी गई है। एक अन्य सूत्र ने कहा कि Byju’s अब लॉजिस्टिक्स को थर्ड-पार्टी से आउटसोर्स कर रहा है। इसलिए कंपनी ने अपनी इन-हाउस लॉजिस्टिक्स टीम में लोगों की संख्या 50 प्रतिशत तक कम कर दी है।

यह भी ध्यान दिए जाने वाली बात है कि Byju’s के को-फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने कर्मचारियों को भेजे कई इंटरनेल मेल में यह भरोसा दिया था कि कंपनी अब कोई छंटनी नहीं करेगी क्योंकि वह पहले ही अक्टूबर में अपने 5 प्रतिशत या करीब 2,500 कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है।

अक्टूबर में कर्मचारियों को भेजे एक इंटरनल ईमेल में रवींद्रन ने यह भी कहा था कि, "बायजू भविष्य में छंटनी वाले कर्मचारियों को दोबारा कंपनी में नौकरी देने में प्राथमिकता देगी क्योंकि कंपनी कई सारे बदलाव कर रही है और इस दौरान कई नए पद बनेंगे, जिन पर कंपनियों को दोबारा हायरिंग की जरूरत होगी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें