दुनिया की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली एडटेक कपनी बायजूस (Byju’s) ने फिर 1,000 से 1,200 के बीच कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) की है। यह छंटनी ऐसे समय में हुई है, जब Byju’s तेजी को खुद को मुनाफे में लाने की कोशिश कर रही है और इसके लिए अपने लागत और खर्चों को कम कर रही है। साथ ही इस बीच कंपनी की आमदनी बढ़ने की रफ्तार भी कम हुई है और स्टार्टअप इकोसिस्टम में फंडिंग की उपलब्धता भी घटी है। मनीकंट्रोल को दो सूत्रों ने बताया कि कंपनी इंजीनियरिंग, सेल्स, लॉजिस्टिक्स, मार्केटिंग और कम्युनिकेशन टीमों से लोगों की छंटनी कर रही है।
