Get App

Byju's अगले एक हफ्ते में जुटाएगी 4,000 करोड़ रुपये की फंडिंग, 23 अरब डॉलर पहुंच सकती है वैल्यूएशन

एडटेक सेक्टर की कंपनी बायजू (Byju's) 23 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर एक सप्ताह के भीतर करीब 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,9000 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2022 पर 9:52 PM
Byju's अगले एक हफ्ते में जुटाएगी 4,000 करोड़ रुपये की फंडिंग, 23 अरब डॉलर पहुंच सकती है वैल्यूएशन
Byju's इस फंडिंग की मदद से अमेरिका में अधिग्रहण करने की योजना है

एडटेक सेक्टर की कंपनी बायजू (Byju's) 23 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर एक सप्ताह के भीतर करीब 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,900 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी में है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया कि कंपनी इस फंडिंग की मदद से अमेरिका में अधिग्रहण करने की योजना है।

सूत्रों ने बताया कि 40-50 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाने के लिए कंपनी की अबू धाबी के सॉवेरन वेल्थ फंड्स Sovereign Wealth Funds (SWF) और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (Qatar Investment Authority) से बातचीत अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि कंपनी 23 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर हफ्ते भर में 50 करोड़ डॉलर का वित्त जुटा सकती है। हालांकि इस बारे में बायजू ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल अकार्बनिक ग्रोथ के लिए करेगी, खासकर अमेरिका में। बायजू इससे पहले ही अमेरिका में रीडिंग प्लेटफॉर्म एपिक को 50 करोड़ डॉलर में और कोडिंग साइट टाइनकर को 20 करोड़ में खरीद चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें