एडटेक सेक्टर की कंपनी बायजू (Byju's) 23 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर एक सप्ताह के भीतर करीब 50 करोड़ डॉलर (करीब 3,900 करोड़ रुपये) जुटाने की तैयारी में है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट में बताया कि कंपनी इस फंडिंग की मदद से अमेरिका में अधिग्रहण करने की योजना है।
