Byju's News: दिक्कतों से जूझ रहे एडुटेक फर्म बायजूज (Byju's) ने निवेशकों को 72 घंटे के भीतर फंडिंग राउंड में शामिल होने का न्यौता भेजा है। यह Peak XV Partners, जनरल अटलांटिक (General Atlantic), चान-जुकरबर्ग इनिशिएटिव (Chan-Zuckerberg Initiative), और प्रोसुस (Prosus) जैसे निवेशकों के साथ असहमति दूर करने की एक और कोशिश है। इन निवेशकों ने राइट्स इश्यू का रास्ता बंद करने और बायजूज के फाउंडर बायजूज रवींद्रन को कंपनी से बाहर निकालने की कोशिश की थी। इस मामले में बायजू रवींद्रन ने निवेशकों को जो लेटर भेजा है, मनीकंट्रोल को उशकी एक कॉपी मिली है।