Byjus News: दिग्गज एडुटेक प्लेटफॉर्म बायजूज के फाउंडर बायूज रवींद्रन ने अपने एक सहयोगी को अमेरिका छोड़ने को कहा ताकि वह गवाही देने से बच सकें। ये बातें नेब्रास्का के उस कारोबारी विलियम आर हेलर ने बताई जिसे बायजू रवींद्रन ने अमेरिका छोड़ने के लिए राजी करने की कोशिश की थी। उन्होंने ये बातें गवाही के तौर पर अदालत में कही। बायजू रवींद्रन ने पहली बार ऐसी कोशिश नहीं की थी। इस साल की शुरुआत में बैंकरप्सी जज ने बायजूज के एक कारोबारी सहयोगी को अदालत की अवमानना के आरोप में दोषी ठहराया था, क्योंकि वह गवाही देने से ठीक पहले अमेरिका से भाग गया था।