Get App

Byju's ने FY22 के लिए जारी किया फाइनेंशियल ऑडिट, कोर बिजनेस का ऑपरेशनल लॉस 6% घटा

वित्त वर्ष 2021-22 में Byju's का रेवेन्यु (अधिग्रहणों को छोड़कर) बढ़कर 3,569 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष के 1,552 करोड़ रुपये से अधिक था। वित्त वर्ष 2021-22 में स्टार्टअप ने 9 अधिग्रहण किए थे। कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने कहा कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2024 तक प्रॉफिटेबिलिटी हासिल करने की राह पर है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 04, 2023 पर 3:50 PM
Byju's ने FY22 के लिए जारी किया फाइनेंशियल ऑडिट, कोर बिजनेस का ऑपरेशनल लॉस 6% घटा
इस डेटा में स्टार्टअप द्वारा खरीदी गईं कंपनियों/स्टार्टअप्स की फाइनेंशियल परफॉरमेंस शामिल नहीं है।

एडटेक स्टार्टअप Byju's की पेरेंट कंपनी Think and Learn Private Ltd ने वित्त वर्ष 2021-22 का फाइनेंशियल ऑडिट जारी किया है। सामने आया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में Byju's के मुख्य व्यवसाय के लिए ऑपरेशनल लॉस कम होकर 2,253 करोड़ रुपये रहा। स्टार्टअप की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में EBITDA लॉस 2,253 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 में के 2,406 करोड़ रुपये के घाटे से लगभग 6.36 प्रतिशत कम है। कंपनी के मुख्य व्यवसाय में K12 ऑफरिंग, ऐप्लीकेशन और ट्यूशन सेंटर शामिल हैं। ध्यान रहे कि 4 नवंबर को वित्तीय विवरण Byju's के केवल मुख्य संचालन को दर्शाते हैं। इनमें स्टार्टअप द्वारा खरीदी गईं कंपनियों/स्टार्टअप्स की फाइनेंशियल परफॉरमेंस शामिल नहीं है।

बयान में Byju's ने अपना शुद्ध घाटा प्रकाशित नहीं किया है और केवल अपना EBITDA घाटा बताया है। कंपनी ने कहा कि वह अगले तीन सप्ताह में कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के साथ कंसोलिडेटेड आंकड़ों की योजना बना रही है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने कहा कि ये आंकड़े दर्शाते हैं कि कंपनी वित्तीय वर्ष 2024 तक प्रॉफिटेबिलिटी हासिल करने की राह पर है।

रेवेन्यु 2.3 गुना बढ़ा

वित्त वर्ष 2021-22 में Byju's का रेवेन्यु (अधिग्रहणों को छोड़कर) बढ़कर 3,569 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पहले के वित्त वर्ष के 1,552 करोड़ रुपये से अधिक था। वित्त वर्ष 2021-22 में स्टार्टअप ने 9 अधिग्रहण किए थे। बायजू रवींद्रन के मुताबिक, 'मुख्य व्यवसाय ने अच्छी वृद्धि का प्रदर्शन किया है, जो भारत में एडटेक की क्षमता को रेखांकित करता है। Byju's आने वाले वर्षों में टिकाऊ और लाभदायक विकास की राह पर आगे बढ़ना जारी रखेगी।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें