एडटेक स्टार्टअप Byju's की पेरेंट कंपनी Think and Learn Private Ltd ने वित्त वर्ष 2021-22 का फाइनेंशियल ऑडिट जारी किया है। सामने आया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में Byju's के मुख्य व्यवसाय के लिए ऑपरेशनल लॉस कम होकर 2,253 करोड़ रुपये रहा। स्टार्टअप की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में EBITDA लॉस 2,253 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2020-21 में के 2,406 करोड़ रुपये के घाटे से लगभग 6.36 प्रतिशत कम है। कंपनी के मुख्य व्यवसाय में K12 ऑफरिंग, ऐप्लीकेशन और ट्यूशन सेंटर शामिल हैं। ध्यान रहे कि 4 नवंबर को वित्तीय विवरण Byju's के केवल मुख्य संचालन को दर्शाते हैं। इनमें स्टार्टअप द्वारा खरीदी गईं कंपनियों/स्टार्टअप्स की फाइनेंशियल परफॉरमेंस शामिल नहीं है।
