Get App

Byju's Rights Issue: निवेशकों से मिला 30 करोड़ डॉलर का कमिटमेंट, नाराज इनवेस्टर्स को मनाने की भी हो रही कोशिश

Byju's Rights Issue: Byju's ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए दो स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की पेशकश की है। Byju's ने इस साल जनवरी में राइट्स इश्यू लॉन्च किया था। प्लान 22-25 करोड़ डॉलर की एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर इक्विटी राइट्स इश्यू से 20 करोड़ डॉलर जुटाने का था। Byju's की पेरेंट कंपनी थिंक एड लर्न प्राइवेट लिमिटेड और फाउंडर बायजू रवींद्रन हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 8:03 AM
Byju's Rights Issue: निवेशकों से मिला 30 करोड़ डॉलर का कमिटमेंट, नाराज इनवेस्टर्स को मनाने की भी हो रही कोशिश
इश्यू में भागीदारी के लिए नाराज निवेशकों से भी बातचीत चल रही है.

Byju's Rights Issue: एडटेक स्टार्टअप Byju's को अपने चल रहे राइट्स इश्यू के लिए निवेशकों से 30 करोड़ डॉलर का कमिटमेंट मिला है। यह इश्यू फरवरी के अंत तक बंद होगा। कुछ निवेशकों ने राइट्स इश्यू का आकार बढ़ाने का भी सुझाव दिया है लेकिन कंपनी की प्राथमिकता मौजूदा इश्यू को सफलतापूर्वक क्लोजिंग है। Byju's ने 22-25 करोड़ डॉलर की एंटरप्राइज वैल्यूएशन पर इक्विटी राइट्स इश्यू के माध्यम से 20 करोड़ डॉलर जुटाने के लिए इस साल जनवरी में राइट्स इश्यू लॉन्च किया था।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोर्सेज से यह भी पता चला है कि Byju's ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए दो स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति की पेशकश की है। लेकिन ऐसा राइट्स इश्यू क्लोज होने और वित्त वर्ष 2023 के लिए वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद किया जाएगा।

नाराज निवेशकों से भी बातचीत 

यह भी कहा जा रहा है कि Byju's राइट्स इश्यू में भागीदारी के लिए नाराज निवेशकों से भी बातचीत चल रही है। सोर्सेज का कहना है कि कंपनी को उम्मीद है कि वे भी निवेश करेंगे नहीं तो उनकी हिस्सेदारी करीब 50 प्रतिशत कम हो जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें