बायजूज (Byju’s) का अमेरिकी कर्जदाता ग्लास ट्रस्ट नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्राइब्यूनल (NCLAT) के ऑर्डर को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। NCLAT ने अपने ऑर्डर में BCCI और एडुटेक फर्म बायजूज के सेटलमेंट को मंजूरी दी है। अपीलेट ट्राइब्यूनल के 2 अगस्त के इस फैसले के बाद बायजूज की पैरेंट कंपनी थिंक एंड लर्न को दिवालिया घोषित करने से जुड़ी कार्यवाही पर रोक लगा दी गई है। साथ ही, कंपनी का नियंत्रण फिर से फाउंडर बायजू रवींद्रन को मिल गया है।