सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मई में 800 से ज्यादा कर्मचारियों के इस्तीफे के बाद, बायजू (Byju’s) के स्वामित्व वाली व्हाइटहैट जूनियर (WhiteHat Jr) ने 280-300 कर्मचारियों की छंटनी की है। यह एडटेक सेक्टर में आजकल बड़े पैमाने पर हो रही छंटनी, पुनर्गठन और शटडाउन का ही विस्तार है।