देश की सबसे महंगी स्टार्टअप बायजू (Byju's) बीसीसीआई (BCCI), आईसीसी (ICC) और फीफा (FIFA) के साथ अपनी ब्रांडिंग पार्टनरशिप्स को रिन्यू नहीं करेगी यानी कि आगे नहीं बढ़ाएगी। इसकी जानकारी बायजू के को-फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने दी है। एडुटेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने यह फैसला अगले वित्त वर्ष 2023-24 तक मुनाफे में लौटने की कवायद के रूप में किया है। वित्त वर्ष 2020-21 में इसे 4500 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। ब्रांड पार्टनरशिप रिन्यू नहीं करने के फैसले से कंपनी के करोड़ों डॉलर बचेंगे क्योंकि फीफा के स्पांसरशिप पर इसने करीब 3-4 करोड़ डॉलर और बीसीसीआई के स्पांसरशिप पर 5.5 करोड़ डॉलर खर्च किए थे।