न्यूज एग्रीगेटर डेलीहंट (Dailyhunt) और शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म जोश (Josh) की पैरेंट कंपनी वर्से इनोवेशन (VerSe Innovation) ने अपने कर्मचारियों की सैलरी में की गई सभी कटौती को वापस करने का ऐलान किया है। साथ ही इसने एंप्लॉयी स्टॉक ऑप्शन पूल (ESOP) को भी बढ़ाया है। यह स्टार्टअप इंडस्ट्री में हाल में देखे गए उस चलन से अलग है, जहां कंपनियां लागत घटाने और इसके लिए कर्मचारियों की छंटनी पर जोर दे रही हैं। वर्से इनोवेशन ने इकोनॉमी के स्तर पर बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए पिछले साल नवंबर में 150 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया था। साथ ही इसने 10 लाख से अधिक के पैकेज वाले कर्मचारियों की सैलरी में 11 फीसदी तक की कटौती का ऐलान किया था।