Get App

एक दिन के भीतर जल्दी डिलीवरी के लिए डार्क स्टोर्स का नेटवर्क मुहैया कराएगी Delhivery

लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) ई-कॉमर्स कंपनियों को साझा डार्क स्टोर्स का नेटवर्क मुहैया कराएगी, ताकि एक ही दिन में जल्द से जल्द डिलीवरी हो जाए। कंपनी के मैनेजमेंट ने 2 अगस्त को अर्निंग कॉल में यह जानकारी दी। डेल्हीवरी के CEO साहिल बरुआ ने पहली तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद एनालिस्ट्स से बातचीत में कहा, 'कई कंपनियां एक ही डार्क स्टोर से डिलीवरी कर पाएंगी। स्टैंड-अलोन डार्क स्टोर काफी महंगे होंगे। इस तरह कंपनियों को अपनी कॉस्ट में बदलाव करने का मौका मिल सकेगा।'

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 02, 2024 पर 11:21 PM
एक दिन के भीतर जल्दी डिलीवरी के लिए डार्क स्टोर्स का नेटवर्क मुहैया कराएगी Delhivery
। यह क्विक कॉमर्स डार्क स्टोर नेटवर्क 2-4 घंटे की डिलीवरी के लिए होगा, न कि 15-20 मिनट के लिए।

लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी (Delhivery) ई-कॉमर्स कंपनियों को साझा डार्क स्टोर्स का नेटवर्क मुहैया कराएगी, ताकि एक ही दिन में जल्द से जल्द डिलीवरी हो जाए। कंपनी के मैनेजमेंट ने 2 अगस्त को अर्निंग कॉल में यह जानकारी दी।

डेल्हीवरी के CEO साहिल बरुआ ने पहली तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद एनालिस्ट्स से बातचीत में कहा, 'कई कंपनियां एक ही डार्क स्टोर से डिलीवरी कर पाएंगी। स्टैंड-अलोन डार्क स्टोर काफी महंगे होंगे। इस तरह कंपनियों को अपनी कॉस्ट में बदलाव करने का मौका मिल सकेगा। मुझे नहीं लगता कि इससे हमारे रेवेन्यू में ज्यादा बढ़ोतरी होगी।'

यह लॉन्च डेल्हीवरी के लिए बड़ा बदलाव है, क्योंकि कंपनी अब तक बड़े इंटरसिटी शिपमेंट में अपनी विशेषज्ञता के लिए मशहूर रही है। हालांकि, जल्द से जल्द डिलीवरी की बढ़ती अहमियत से कंपनियों को अलग-अलग तरीके से ग्रोथ के मौके ढूंढने पड़ रहे हैं।

रैपिड डिलीवरी के तहत आम तौर पर 15-20 मिनट में डिलीवरी हो जाती है। उन्होंने कहा, 'हमारे पास क्विक कॉमर्स डार्क स्टोर के लिए पहले ही मदर वेयरहाउस हैं। हम पहले से डार्क स्टोर्स से वेयरहाउस में सप्लाई करते हैं। हालांकि, यह सर्विस अंतिम ग्राहक तक पहुंचने में मददगार होगी।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें