शुगर कॉस्मेटिक्स (Sugar Cosmetics) शुरू करने वाली पति-पत्नी जोड़ी कौशिक मुखर्जी और विनीता सिंह में से विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) पर एक 'शार्क' थी। अब वे महज 1 साल में 5 गुना लगभग 50 करोड़ डॉलर के मूल्यांकन पर 5 करोड़ डॉलर से अधिक धन जुटाने के लिए बातचीत कर रही है। इस मामले के जानकार ने नाम न छापने की शर्त पर इस बात की जानकारी दी। फंड जुटाने के लिए इस राउंड का नेतृत्व Louis Vuitton Moët Hennessy (LVMH) की पार्टनर निवेश फर्म L Catterton Asia द्वारा किया जाएगा। ये वैश्विक स्तर पर 30 अरब डॉलर से अधिक संपत्ति का प्रबंधन करती है।
