Hiring in Flipkart: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में इस साल 5 हजार एंप्लॉयीज और जुड़ेंगे। वालमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट अपने दो सबसे बड़े दांव-क्विक कॉमर्स और फिनटेक पर दोगुना जोर लगा रही है जिसके लिए ही एंप्लॉयीज की हायरिंग का फैसला किया गया है। इसके अलावा यह एआई में भी बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। कंपनी की हायरिंग योजना का खुलासा 26 मई को कंपनी के टाउनहाल फ्लिप्स्टर कनेक्ट में चीफ एचआर ऑफिसर सीमा नायर ने किया। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।