Get App

Hiring in Flipkart: इस साल फ्लिपकार्ट में 5000 एंप्लॉयीज की होगी हायरिंग, इन्हें मिलेगा मौका

Hiring in Flipkart: वालमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इस साल 2025 में बड़े पैमाने पर हायरिंग करने वाली है। इसकी वजह ये है कि यह अपने दो सबसे बड़े दांवों पर अब दोगुना जोर दे रही है। जानिए कि क्या है इसके दो सबसे बड़े दांव और जो हायरिंग होगी, वह किस पद के लिए होगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 27, 2025 पर 9:25 AM
Hiring in Flipkart: इस साल फ्लिपकार्ट में 5000 एंप्लॉयीज की होगी हायरिंग, इन्हें मिलेगा मौका
Hiring in Flipkart: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में इस साल 5 हजार एंप्लॉयीज और जुड़ेंगे।

Hiring in Flipkart: दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में इस साल 5 हजार एंप्लॉयीज और जुड़ेंगे। वालमार्ट (Walmart) के मालिकाना हक वाली फ्लिपकार्ट अपने दो सबसे बड़े दांव-क्विक कॉमर्स और फिनटेक पर दोगुना जोर लगा रही है जिसके लिए ही एंप्लॉयीज की हायरिंग का फैसला किया गया है। इसके अलावा यह एआई में भी बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है। कंपनी की हायरिंग योजना का खुलासा 26 मई को कंपनी के टाउनहाल फ्लिप्स्टर कनेक्ट में चीफ एचआर ऑफिसर सीमा नायर ने किया। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है।

Flipkart Minutes और Super.money में होगी सबसे अधिक भर्ती

जानकारी के मुताबिक फ्लिपकार्ट इस साल जितनी भर्ती करने वाली है, उसमें सबसे अधिक कंरनी के हाइपरलोकल डिलीवरी आर्म फ्लिपकार्ट मिनट्स और फिनटेक प्लेटफॉर्म सुपरडॉटमनी (Super.money) में होगी। मिनट्स का लक्ष्य किराना और दूसरी जरूरी चीजों की अल्ट्रा-फास्ट डिलीवरी की बढ़ती मांग को पूरा करना है और इसे लेकर इसकी भिड़ंत ब्लिंकिट (Blinkit), जेप्टो (Zepto) और स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) से होगी। अब सुपरडॉटमनी की बात करें तो फ्लिपकार्ट का जोर इस पर भी है जो क्रेडिट और पेमेंट्स जैसी फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स ऑफर करती है।

AI में रॉकेट की स्पीड से फ्लिपकार्ट बढ़ा रही निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें