Get App

कृति सैनन के ब्रांड Hyphen ने एक साल में कमाया ₹100 करोड़ का रेवेन्यू, 2027 तक ₹500 करोड़ पर पहुंचने का टारगेट

Hyphen की को-फाउंडर और CCO कृति सैनन का कहना है कि कस्टमर लॉयल्टी असाधारण रही है, 60-70% ग्राहक वापस लौट रहे हैं। गुणवत्ता और अफोर्डेबिलिटी का कॉम्बिनेशन हमारा यूनीक सेलिंग प्रपोजीशन रहा है। पिछले 7 महीनों में ब्रांड ने करीब 1 अरब इंप्रेशन बनाए हैं, जो कंज्यूमर्स की ओर से अत्यधिक इंट्रेस्ट को दर्शाता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 30, 2024 पर 12:23 PM
कृति सैनन के ब्रांड Hyphen ने एक साल में कमाया ₹100 करोड़ का रेवेन्यू, 2027 तक ₹500 करोड़ पर पहुंचने का टारगेट
Hyphen के सभी प्रोडक्ट्स की औसत रेटिंग 5 में से 4.5 को पार कर रही है।

नए जमाने के स्किनकेयर ब्रांड हाइफन (Hyphen) ने अपने संचालन का पहला वर्ष पूरा कर लिया है। हाइफन का दावा है कि यह भारत के सबसे तेजी से बढ़ते डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) ब्रांड्स में से एक है, जिसने सिर्फ 12 महीनों में 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है। हाइफन को एमकैफीन की पेरेंट कंपनी पीईपी टेक्नोलोजिज और बॉलीवुड एक्ट्रेस कम एंटरप्रेन्योर कृति सैनन ने शुरू किया है।

CNBC-TV18 से बात करते हुए, हाइफन के को-फाउंडर और सीईओ तरुण शर्मा ने तीन साल के अंदर ब्रांड को ₹500 करोड़ तक बढ़ाने का भरोसा जताया है। शर्मा ने कहा, "रिपीट बहुत ज्यादा हैं, हमारे सभी प्रोडक्ट्स की औसत रेटिंग 5 में से 4.5 को पार कर रही है, और हमने अपने लॉन्च के 8 से 9 महीनों के अंदर लिप बाम जैसी सब-कैटेगरीज में डबल डिजिट की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है।"

7 महीनों में 1 अरब इंप्रेशन

उन्होंने आगे बताया कि पिछले 7 महीनों में ब्रांड ने करीब 1 अरब इंप्रेशन बनाए हैं, जो कंज्यूमर्स की ओर से अत्यधिक इंट्रेस्ट को दर्शाता है। हाइफन ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बनाई है, साथ ही अपनी ग्रोथ ट्राजेक्टरी को बरकरार रखने के लिए सफल कैटेगरीज में और गहराई से उतर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें