नए जमाने के स्किनकेयर ब्रांड हाइफन (Hyphen) ने अपने संचालन का पहला वर्ष पूरा कर लिया है। हाइफन का दावा है कि यह भारत के सबसे तेजी से बढ़ते डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) ब्रांड्स में से एक है, जिसने सिर्फ 12 महीनों में 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है। हाइफन को एमकैफीन की पेरेंट कंपनी पीईपी टेक्नोलोजिज और बॉलीवुड एक्ट्रेस कम एंटरप्रेन्योर कृति सैनन ने शुरू किया है।