Get App

कनिका टेकरीवाल ने सिर्फ 22 साल की उम्र में शुरू किया था स्टार्टअप, आज 10 प्राइवेट जेट की मालिक हैं

कनिका टेकरीवाल महज 22 साल की उम्र में अपना एविएशन बेस्ड स्टार्टअप स्थापित कर चुकी थीं। एक दशक के बाद, ऊंची उड़ान भरते हुए वह 10 प्राइवेट जेट की मालिक बन चुकी हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 23, 2022 पर 5:38 PM
कनिका टेकरीवाल ने सिर्फ 22 साल की उम्र में शुरू किया था स्टार्टअप, आज 10 प्राइवेट जेट की मालिक हैं
कनिका टेकरीवाल ने सभी बाधाओं को पार करते हुए 2012 में JetSetGo की स्थापना की थी

Kanika Tekriwal : कनिका टेकरीवाल इंस्टाग्राम पर खुद को बड़े सपने देखने वाली “छोटे शहर की लड़की” बताती हैं। हकीकत में उसकी सोच और बिजनेस खासा बड़ा है।

कैंसर को हराने, माता-पिता के विरोध के बावजूद खुले विचारों वाली कनिका टेकरीवाल महज 22 साल की उम्र में अपना एविएशन बेस्ड स्टार्टअप स्थापित कर चुकी थीं। एक दशक के बाद, ऊंची उड़ान भरते हुए वह 10 प्राइवेट जेट की मालिक बन चुकी हैं। उनकी कंपनी का नाम है- जेटसेटगो (JetSetGo), जो भारत का पहला और अकेला प्राइवेट जेट और हेलिकॉप्टर चार्टर्स का मार्केटप्लेस है। टेकरीवाल को भारत के चार्टर प्लेन सेक्टर में व्यापक बदलाव का श्रेय जाता है।

कैंसर के चलते लेट हो गया प्लान

कनिका टेकरीवाल ने इंडियाटाइम्स से बातचीत में कहा, मेरे दिमाग में लगभग तीन साल से यह आइडिया था, लेकिन जब मैंने इस पर अमल शुरू किया तो मुझमें कैंसर का पता चला। इससे मैं एक साल पिछड़ गई। उन्होंने कहा, खुशकिस्मती से जब मेरा इलाज पूरा हो गया और अभी तक कोई भी इस आइडिया पर काम करने के लिए तैयार नहीं था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें