करीब डेढ़ साल के सूखे के बाद भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम में बड़ी फंडिंग डील्स की वापसी हो रही है। धन, रेबेल फूड्स और एरुडिटस जैसे कई स्टार्टअप 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की फंडिंग पर बातचीत कर रहे हैं। जेप्टो, मीशो, रैपिडो, पॉकेट एफएम और अन्य जैसे कई स्टार्टअप्स ने 2024 में पहले ही बड़ी रकम हासिल कर ली है। जेप्टो तो दो महीने के अंदर 1 अरब डॉलर की फंडिंग क्लोज करने की तैयारी कर रहा है।