Get App

Meesho Results: FY23 में ई-कॉमर्स फर्म का नुकसान घटकर आधा, रेवेन्यू 77% बढ़कर 5,735 करोड़ हुआ

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो ने बताया कि वित्त वर्ष 2023 में उसका ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 5,735 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 3,232 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी के मौजूदा ग्राहकों द्वारा इस प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और मॉनेटाइजेशन की कोशिशों का असर दिखा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2023 पर 2:12 PM
Meesho Results: FY23 में  ई-कॉमर्स फर्म का नुकसान घटकर आधा, रेवेन्यू 77% बढ़कर 5,735 करोड़ हुआ
Meesho ने अपनी क्लाउड कॉस्ट में भी कम से कम 50 पर्सेंट तक की कटौती की है।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) ने बताया कि वित्त वर्ष 2023 में उसका ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 5,735 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 3,232 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी के मौजूदा ग्राहकों द्वारा इस प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और मॉनेटाइजेशन की कोशिशों का असर दिखा।

मीशो के रेवेन्यू में बढ़ोतरी के साथ-साथ कंपनी का नुकसान भी कम हुआ। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का नुकसान 49 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,675 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 3,251 करोड़ रुपये था। हालांकि, मीशो ने कंपनी मामलों के मंत्रालय को अब तक अपने नतीजों की जानकारी नहीं दी है।

बेंगलुरु की इस कंपनी के नुकसान में गिरावट की मुख्य वजह ग्राहक को हासिल करने की लागत में आई कमी है। साथ ही, सर्वर और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी मीशो का खर्च कम हुआ है। मीशो के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) धीरेश बंसल ने कुछ समय पहले मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को बताया था कि पिछले कुछ साल में ग्राहक को हासिल करने की लागत से जुड़ा कंपनी का खर्च कम हुआ है। दो साल पहले यह खर्च 250 रुपये था, वहीं अब यह घटकर 50-60 रुपये हो गया है।

मीशो ने अपनी क्लाउड कॉस्ट में भी कम से कम 50 पर्सेंट तक की कटौती की है। कंपनी द्वारा कॉस्ट में कटौती किए जाने के बाद उसकी वित्तीय हालत में सुधार देखने को मिला है। सितंबर 2021 में मीशो की वैल्यूएशन 4.9 अरब डॉलर थी और उस वक्त कंपनी ने 57 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें