ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (Meesho) ने बताया कि वित्त वर्ष 2023 में उसका ऑपरेशनल रेवेन्यू बढ़कर 5,735 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी का रेवेन्यू 3,232 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी के मौजूदा ग्राहकों द्वारा इस प्लेटफॉर्म पर ट्रांजैक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई और मॉनेटाइजेशन की कोशिशों का असर दिखा।