Get App

US से इंडिया ऑफिस ट्रांसफर कराना Meesho, Razorpay, Grow के लिए पड़ रहा भारी, कुल 5100 करोड़ रुपये टैक्स चुकाने होंगे

इंडियन स्टार्टअप्स ने अगर अमेरिका में अपना ऑफिस रखा है तो उसे आईपीओ पेश करने के लिए इंडिया में अपने ट्रांसफर करने पड़ते हैं। इसके लिए उन्हें अमेरिकी सरकार को टैक्स के रूप में काफी पैसे चुकाने पड़ते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 4:07 PM
US से इंडिया ऑफिस ट्रांसफर कराना Meesho, Razorpay, Grow के लिए पड़ रहा भारी, कुल 5100 करोड़ रुपये टैक्स चुकाने होंगे
रेजरपे ने अगले दो साल में आईपीओ पेश करने का प्लान बनाया है। इसे इंडिया ऑफिस ट्रांसफर करने के लिए 1,245 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाना पड़ सकता है।

कई इंडियन स्टार्टअप्स को इंडिया ऑफिस ट्रांसफर करने पर भारी टैक्स चुकाना पड़ रहा है। इनमें मीशो, रेजरपे और ग्रो जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं। इन कंपनियों ने अमेरिका से बिजनेस की शुरुआत की थी। ये कंपनियां आईपीओ पेश करने की तैयारी में हैं। इसके लिए इन्हें अपने हेडक्वार्टर्स अमेरिका से इंडिया ट्रांसफर करने होंगे। ई-कॉमर्स स्टार्टअप मीशो ने अमेरिका के डेलावेयर से बिजनेस की शुरुआत 2016 में की थी। कंपनी ने वाय कम्बिनेटर के एक्सीलरेटर प्रोग्राम का फायदा उठाने के लिए अपना ऑफिस अमेरिका में रखा था।

मेशो आईपीओ पेश करने की तैयारी में है

Meesho अब आईपीओ पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए इंडिया में ऑफिस ट्रांसफर करने पर उसे 2,461 करोड़ रुपये अमेरिकी सरकार को चुकाने होंगे। यह पिछले कुछ सालों में इंडियन स्टार्टअप की तरफ से चुकाए जाने वाला सबसे ज्यादा टैक्स है। इससे पहले PhonePe को 2023 में 8500 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाना पड़ा था। मीशो अकेली कंपनी नहीं है, जिसे अमेरिका में काफी ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ रहा है। Razorpay को भी भारी टैक्स चुकाना पड़ेगा, जबकि  Groww ने बड़ा अमाउंट चुका दिया है।

ग्रो ने पिछले साल चुकाया है काफी ज्यादा टैक्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें